कन्नौज ब्यूरो पवन कुशवाहा के साथ देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट


हसेरनमहिला स्वयं सहायता समूह द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान खोली गई ज्ञात हो कि पंडित दीनदयाल आरोग्य राष्ट्रीय महिला आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह रोशन की सदस्य नेहा सिंह ने गठित समूह काली मां स्वयं सहायता समूह की सदस्य ने समूह के मिशन से प्राप्त सामूहिक निवेश निधि से प्रेरणा लेकर वरुण रेडीमेंट गारमेंट नाम की दुकान ग्राम पंचायत रायसेन में खोली जिसका शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी सौरीख अरविंद राजपूत द्वारा किया गया उनके द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019 बीच में विकासखंड सौरिख से इंटर्नशिप विकासखंड की सूची में चयनित किया गया था समूह ने रफ्तार जुलाई माह से आई है रायसेन ग्राम में 12 स्वयं सहायता समूह संचालित हैं सभी समूहों को ₹125000 की आजीविका मिशन द्वारा रेल प्राप्त हो चुका है जिससे समूह के सदस्य गांव में ही छोटे रोजगार से जुड़कर अपनी आय बढ़ाना शुरू कर चुके हैं विकासखंड में अभी तक 320 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है जिसके सापेक्ष लगभग 160 समूह को 102000 किधर से निवेश निधि तथा एकता 170 समूहों को 150000  फंड प्राप्त कराया जा चुका है जिसकी सहायता से समूह सदस्य अपनी कार क्षमता एवं रूचि के अनुसार स्वरोजगार कर रहे हैं ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्याम कुमार सिंह द्वारा बताया गया की महिलाएं मिशन से प्राप्त निधियों के माध्यम से ना केवल छोटे-छोटे रोजगार कर आएंगी बल्कि सशक्त भी होंगी और उनके अंदर आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा इसके साथ ही साथ उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और समाज में एक मुवक्किल स्थान प्राप्त करेंगी इस अवसर पर भारत मिशन प्रबंधक श्याम कुमार सिंह ब्लॉक रिसोर्स पर्सन छमा तिवारी सहित समूह के सदस्य उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours