ब्यूरो पवन कुशवाहा के साथ देवेंद्र सिंह

हसेरन ब्रेकिंग जलकर हुआ राख विकास खण्ड हसेरन के ग्रामपंचायत वनगमा के मजरा नरायन पुरवा में आज रात करीब 12 वजे दीपक की लौ से आग लग गई जिससे राजकिशोर पुत्र रामनरायण के घर का छप्पर उसमें रखे रजाई गद्दे 5 कुंतल गेहूं 2 कुंटल धान कपड़े तथा अन्य गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया है ज्ञात हो कि राजकिशोर के लड़के गोविंद की आज बरात जानी है सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल रामदास विश्वास मौके पर पहुंचे और अग्निकांड में हुए नुकसान की जानकारी ली उन्होंने बताया पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से था संभव सहायता दिलाई जाएगी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours