*उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी तहसील से खबर*

*
थाना मानिकपुर में सूचना मिली कि म0प्र0 के सीमावर्ती थाना डभौरा जनपद रीवा में अभी विगत दिनों डभौरा जनपद रीवा म0प्र0 पुलिस द्वारा महेंद्र पासी गैंग के दो सदस्यों 1. राजकुमार कोल एवं 2. समयलाल कोल उर्फ देवा को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार बदमाशों से थानाध्यक्ष मानिकपुर द्वारा जाकर पूछताछ की गयी तो बदमाश समयलाल कोल ने पूछताछ के दौरान बताया कि जनपद स्तर पर सूचीबद्ध गैंग डी-18 रामगोपाल उर्फ गोप्पा गैंग के सक्रिय सदस्य राजा उर्फ रजऊवा उर्फ रामप्रताप यादव पुत्र रामकेश यादव  को महेन्द्र उर्फ धोनी पासी द्वारा थाना मानिकपुर क्षेत्र के जंगल में मार दिया है । गोप्पा गैंग के सक्रिय सदस्य राजा उर्फ रजऊवा उर्फ रामप्रताप यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी तरांव थाना कोतवाली कर्वी के मारे जाने की खबर विगत दो माह से मिल रही थी, किन्तु अब तक इस बात की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुयी थी । अपराधी समयलाल कोल एवं उसके साथ राजकुमार कोल के गिरफ्तार होने तथा उसके द्वारा बताने के आधार पर थानाध्यक्ष मानिकपुर श्री श्यामसुन्दर यादव द्वारा परिवारीजन को लेकर बरामद कंकाल व पास में पडें कपड़ों से शिनाख्त करायी गयी तो परिवारीजनों ने कपड़ों से मृतक की शिनाख्त कुख्यात अपराधी राजा उर्फ रजऊवा के रुप में की गयी । बरामद कंकाल का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है । बरामद कंकाल का डीएनए टेस्ट मृतक डकैत राजा उर्फ रजऊवा के परिवारीजनों से कराया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि राजा उर्फ रजऊवा वर्ष 2011 से जनपद चित्रकूट के थाना पहाड़ी, बहिलपुरवा, मऊ एवं रैपुरा के 20 अपराधों में तथा महाराष्ट्र के थाना चतुश्रृंगी के हत्या के मामले में फरार चल रहा था । इस अपराधी की गिरफ्तारी पर जनपद चित्रकूट से 25000/- रुपये इनाम घोषित था । मृतक डकैत राजा उर्फ रजऊवा पर निम्नलिखित अपराध पंजीकृत है
*अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 130/11 धारा 302/304 भादवि0 थाना चतुश्रृंगी महाराष्ट्र
*2.* मु0अ0सं0 67/15 धारा 147/452/323/504/506 भादवि0 थाना पहाड़ी
*3.* मु0अ0सं0 154/15 धारा 307 भादवि0 थाना पहाड़ी
*4.* मु0अ0सं0 172/15 धारा 387/506 भादवि0 थाना पहाड़ी
*5.* मु0अ0सं0 124/15 धारा 394/307 भादवि0 थाना पहाड़ी
*6.* मु0अ0सं0 131/16 धारा 147/148/149/302/34 भादवि0 थाना पहाड़ी
*7.* मु0अ0सं0 180/16 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी
*8.* मु0अ0सं0 213/16 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी
*9.* मु0अ0सं0 214/16 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी
*10.* मु0अ0सं0 218/16 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी
*11.* मु0अ0सं0 220/16 धारा 147/148/149/302 भादवि0 व 12/14 डीएए एक्ट          
*12.* मु0अ0सं0 248/16 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना पहाड़ी
*13.* मु0अ0सं0 95/17 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी
*14.* मु0अ0सं0 88/17 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि0 व 12/14 डीएए एक्ट बहिलपुरवा
*15.* मु0अ0सं0 89/17 धारा 147/148/149/504/435/427/506 भादवि0 थाना बहिलपुरवा
*16.* मु0अ0सं0 69/17 धारा 147/148/149/504/506/386/342 भादवि0  व 12/14 डीएए एक्ट थाना बहिलपुरवा
*17.* मु0अ0सं0 285/17 धारा 147/148/149/307 भादवि0 व  12/14 डीएए एक्ट  थाना मऊ
*18.* मु0अ0सं0 123/17 धारा 147/148/149/307 भादवि0 व  12/14 डीएए एक्ट थाना रैपुरा
*19.* मु0अ0सं0 129/17 धारा 174क थाना रैपुरा
*20.* मु0अ0सं0 217/17 धारा 147/148/149/307/302 भादवि0 व  12/14  डीएए एक्ट थाना रैपुरा
*21.* मु0अ0सं0 327/17 धारा 174क भादवि0 थाना पहाड़ी

 *रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह कर्वी तहसील संवाददाता चित्रकूट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours