इंदरगढ़ कन्नौज
दर्शन राजपूत की खबर
धूम धाम से हुआ समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का सपथ ग्रहण समारोह
कन्नौज के हसेरन व्लाख की इन्दरगढ़ सहकारी समित पर हुआ सपथ ग्रहण समारोह जिसमे आलू विपड़न प्रदेश संघ के अध्यक्ष दिगम्वर सिंह यादव ने निर्विरोध चुनी गई कुमारी सरोज यादव को अध्यक्ष व सत्यप्रकाश को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और कहा कि किसानो को किसी प्रकार की दिक्कत न आये समय पर खाद वीज देना व सही ढ़ग से देख रेख करना किसानो को हर हाल में खुश रखना ही हमार कर्तव्य होगा संचलन राजाराम दिवकर ने की इस मौके पर दिगविजय सिह सुरेश चन्द्र मुन्ना त्रिपाठी दौलतसिहं हरिओम मुन्नीदेवी अनिलकुमार सहित आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours