कन्नौजसे योगेश शर्मा की खबर


कन्नौज पुलिस-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे आज दिनांक 16.02.18 को पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का रेहर्शल कराया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया किस तरह से भीड़ जब किसी कारण से बेकाबू हो जाती है व पत्थर बाजी करने लगती है तो इस तरह के बलवा पर किस तरह नियंत्रण आप रख सकते है जिसमे सबसे पहले जवानों को किसी भी घटना स्थल पर जाने से पहले डंडा ,हेलमेट,कंसील व बॉडी प्रोटेक्टर साथ मे लेकर चलने की सलाह दी क्योंकि यदि भीड़ किसी कारण वश  आक्रोशित हो जाती है तो उस समय हम यदि पूरी तरह से बॉडी प्रोटेक्टर ,हेलमेट इत्यादि पहनकर मुस्तैद नही होंगे तो उस समय हम भीड़ को तीतर बितर करने के बजाय अपने आपको बचाते है और पीछे हटना पड़ता है इसलिए उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सुसज्जित होकर अपने सामान के साथ चलना चाहिए के निर्देश दिए क्योंकि भीड़ नही देखती है कि कौन सी0ओ0है या किसी का नाम उनके सामने जो भी आता है उन पर हमला कर देते है साथ ही यह भी निर्देश दिए कि किस तरह से पानी के  टैंकर, अश्रु गैस,व अन्य जरूरी कार्यवाही के बारे मे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ,क्षेत्राधिकारी फायर ब्रिगेड ,आर0आई0लाइन व अन्य सभी थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours