आज दिनाँक 01.03.2018 को श्री संतशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम कौबरा से मु0अ0सं0 22/18 धारा 354क भादवि0 व 4 पोक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त शंकरलाल पुत्र रामकेश निवासी कौबरा को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 26.02.2018 को थाना रैपुरा में शिकायत प्राप्त हुयी की कुमारी अंजू देवी पुत्री ददुआ आदिवासी से शंकरलाल लाल ने ग्राम कौबरा में पत्थर की खदान के पास छेड़खानी की गयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 22/18 धारा 22/18 धारा 354क भादवि0 व 4 पोक्सो एक्ट बनाम शंकरलाल पुत्र रामकेश निवासी कौबरा पंजीकृत किया गया । घटना के दिन से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसे आज मुखविर की सूचना पर ग्राम कौबरा से प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. श्री संतशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा
2. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार मिश्रा
3. आरक्षी आशीष कुमार
4. आरक्षी विजय चक्रवर्ती
*जितेन्र्द चतुर्वेदी*
*समाचार कर्वी चित्रकूट*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours