माजन के संजय कुशवाहा का मामला
                      गोविंद' सिंगरौली(बैढ़न)

होली के दिन कथित तौर पर जान से मार फेंकने कि शिकायत पर दर्ज आपराधिक प्रकरण के मामले में आरोपी बनाए गए परिवारों ने लिखित शिकायत पत्र के जरिए कप्तान कप्तान से पुनर्विवेचना कर न्याय की गुहार लगाई है ।
आज दोपहर पुलिस कप्तान के पास पहुंचे कुशवाहा एवं साहू परिवार के लोगों ने दावा किया है कि उनके बेटों को जाने अनजाने में अथवा साजिशन केस दर्ज किया गया है।
 उल्लेखनीय है कि होली  कि रात में संजय की मां द्वारा हंड्रेड डायल पर फोन लगाकर बताया गया कि अज्ञात लोगों ने उसके बेटे संजय को जान से मार कर फेंक दिया गया है तथा उसकी हालत म्रित प्राय जैसी है, श्मशान घाट के निकट झाड़ी में पड़ा हुआ है ।
मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल द्वारा संजय को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर वह  सुबह होश में आने सामान्य होने पर बयान दिया कि अंजनी, सोमारू,अनिल, सुनील एवं राहुल ने सहित दो अन्य लोगों ने मारपीट किया है,,,?
 चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि परीक्षण में कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।
 मिले ऑडियो वीडियो के मुताबिक संजय कि मां भी किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकी,,,,?
 बावजूद नवानगर पुलिस ने कथित तौर संजय के बताए अनुसार संदेही लोगों के विरुद्ध धारा 364, 323, 294, 506 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आनन-फानन में दूसरे दिन ही अनिल एवं सुनील को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

*विंध्यनगर टीआई को मिला जांच का जिम्मा*

पुलिस कप्तान विनीत जैन ने फरियादियों कि बात को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की पुनर्विवेचना कि जिम्मेदारी गोविंद नगर टीआई संतोष तिवारी को सौंप दिया है।
 फिलहाल घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं एवं अटकलों का बाजार गर्म है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours