दर्शन राजपूत की खबर

इन्दरगढ़ के गाँव के गपचरिया पुर निवासी रीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए वताया कि हमारी वेटी जो कि उम्र 6वर्षघर के वाहर मेरे 4 वर्षीय पुत्र के साथ खेल रही थी तभी गाँव का शेखर पु्त्र पप्पू आया और उसे पास के सरसो के खेत में लेजाकर छेड़ खानी करने लगा मेरा पुत्र भागकर मेरे पति जो गाँव के वाहर कारखने पर काम करते हैं के पास गया और सब वताया तो मैऔर मेरे पति जब भागकर पहुँचे तो वह जान माल की धमकी देते हुए भाग गया थानाध्यछ शैलेन्द्र सिहं ने वताया कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्ति की तलाश की जा रही है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours