गुड्डू यादव की खबर
उमर्दा कन्नौज
तीन झोपडियॉ जलकर राख हजारो का नुकसान थाना ठठिया के गॉव पल्यौरा मे संदिग्ध हालात मे आग लग गई आग की चपेट मे तीन ग्रामीणो की झोपडियॉ जलकर राख हो गई आग की लपटो को देख कर ग्रामीणो मे हडकंप मच गया सूचना पर पहुचे अग्निशमन कर्मचारियो ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया है ठठिया थाना के पल़्यौरा मे दोपहर को किसी तरह आग लग गई आग की चपेट मे आकर गॉव के बाहर रहने बाले बेचेलाल बिश्ववनाथ रामतीरथ की झोपडी जलकर राख हो गई झोपडियो मे रखा अनाज समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया लेखपाल ने घटनाका जायजा लिया इसमे 50हजार का नुकसान होने का आंकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी तहसील दार ने बताया कि जल्द ही पीडितो के बैक खातो मे मुआवजे की धनराशि भेज दी जायेगी


Post A Comment:
0 comments so far,add yours