दर्शन राजपूत कन्नौज इन्दरगढ़ 


इन्दरगढ़ एसो शैलेन्द्र सिहं द्वारा आज कल चेकिंग अभियान छोड़ रखा है जिससे मनचलों और वाहन समिग्री हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस तीन सवारियो जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े इस लिए समय समय पर चेकिगं करते हुए आज राशन लदी ट्राली देख ड्राइवर से पूछताछ की तो सकपका गया जिससे ऱाशन लदा टैक्टर पुलिस ने थाने में लाकर खड़ा कर दिया वाद मे पता चला कि ऱाशन बहोसी के कोठेदार आनन्द सिह का है एसो इन्दरगढ़ शैलेन्द्र सिहं ने कोठेदार से ऱाशन के कागजात लाने को कहा कोठेदार द्वारा लाये गए कागजात पूरी तरह सही निकले जाँच के बाद टैक्टर कोठेदार के सुपुर्द कर दिया जिससे अवैध ऱाशन विक्रेताओ मे हड़कम्प मच गया इन्दरगढ़ एसो शैलेन्द्र सिहं ने वताया कि चेकिगं समय समय पर चलती रहेगी क्रपया सभी जरूरी कागजात हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चले और सुरक्षित मंजिल तक पहुंचे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours