दर्शन राजपूत की खबर



इन्दरगढ़ के मरहला तिराहे पर तेज रफ्तार से तिर्वा की ओर से आ रही वैंग्नार कार ने साइकिल सवार युवक सहित महिला को जोर दार टक्कर मार दी जिससे सिवम पुत्र कमलेश निवासी गपचरिया पुर के कमर पर कार का पहिया चढ़ने से वुरी तरह घायल हो गया वही वरसाती डेरा की रहने वाली माँ वेटी पटेल नगर तिराहे पर वाजार करके पैदल घर वापस जा रही थीअभी वह मरहला तिराहे पर पहुँची थी तभी पीछे से आ रही वैंग्नार कार ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी फिर अनियन्त्रित हुई वैंग्नार ने महिला को बुरी तरह टक्कर मार दी सूचना पर पहुँचे इन्दरगढ़ यसो शैलेन्द्र सिहं ने तुरन्त अपनी सरकारी जीप से दोने घायलों को लेजाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है
खास चर्चा रही 100नम्वरभी दे गई धोखा हादसे के वक्त कई बार लगाने के बाद भी नहीं लगा नम्वर 

टक्कर मार वैंग्नार चालक

 फरार नही पहुची एमंवूलैन्स तड़पते रहे घायल सूचना पर तुरंत पहुँचे इन्दरगढ़ एसो शैलेन्द्र सिहं ने तरन्त सरकारी पुलिस कार से पहुँचाया मेडिकल कालेज
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours