जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए बुलाये गए वायु सेना के हेलीकॉप्टर के देवांगना हवाई पट्टी में लैंड किया 


उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से खबर 


दिन ढलने के चलते एयर टीम ने आग पर आज काबू पाने का इरादा बदला। रेकी कर गुंता बांध और आग से झुलस रहे जंगल का जायज़ा कर लिया है। कल सुबह से राहत कार्य मे जुटेगा 3000 लीटर टैंक का हेलीकॉप्टर। आज जिला प्रशासन के साथ जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट द्वारा पाठा के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए बुलाये गए वायु सेना के हेलीकॉप्टर के देवांगना हवाई पट्टी में लैंड किया गया  आज दो चरणों मे हुआ सर्वे, कल सुबह से हेलीकॉप्टर की मदद से बुझाई जाएगी पाठा के जंगलों में आग



 *ब्यूरो रिपोर्ट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश*


Crime18news से जुड़ने के लिये संपर्क करे 9682920005,9682782121
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours