थानें में पहंुच कबूली घटना
कन्नौज ब्यूरो प्रिंस श्रीवास्तव  के साथ विकास कुशवाहा


कन्नौज संवाददाता । जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई जिसने लोगों को झकझोंर कर रख दिया वहीं रिश्तों की हकीकत को भी तार - तार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक ग्राम में आज सुबह -सुबह एक ससुर ने अपनी ही पुत्रवधू को मामूली से विवाद पर लोहे की राँड से बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। विवरण के अनुसार तालग्राम थाना क्षेत्र के अन्र्तगत ग्राम गिर्री कुआं में यह  दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। मृतका उपासना द्विवेदी गिर्री कुआं स्थित अपने ससुराल के बजाय वर्तमान में आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर, कानपुर स्थित मकान में रहती थी। उसके पति अनुराग द्विवेदी जिला एटा की भूमि विकास बैंक गंज डुंडवारा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार रात को उपासना अपनी ससुराल तालग्राम आई थी । वहीं आज बुधवार सुबह बहू उपासना व परिजनों के बीच किसी बात पर कहा-सुनी व विवाद हो गया था। इसके बाद उसकी पिटाई कर ससुराल वालों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसको मार डाला। इसके बाद थाने पहुंचे ससुर रविशंकर द्विवेदी ने बहू की हत्या करने की बात पुलिस को खुद बताई। पुलिस थाने में इस बात से हलचल मच गई। थानाध्यक्ष तालग्राम ने ससुर रविशंकर को हिरासत में लेकर उसके घर पहुंचे। वहां कमरा, आंगन, बरामदा सहित कई स्थानों पर खून फैला हुआ था।सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। दोपहर में फोटेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए । वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी पाकर तिर्वा के दुर्गागंज निवासी मृतका की मां उर्मिला देवी भाई अनूप सहित कई लोग गांव पहुंच गए। मायके वालों ने पति सहित सभी ससुरालीजनों पर पीट-पीटकर उपासना की हत्या करने का आरोप लगाया है ।मृतका के देवर गौरव द्विवेदी होमगार्ड के कंपनी कमांडर हैं । बच्चों का कहना है कि दादी ने उनको दूसरे कमरे में बुला लिया । मां चीखती रही, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया । थानाध्यक्ष तालग्राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours