चन्दौली :✒️ खबर चन्दौली जनपद से है जहाँ आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे चन्दौली पुलिस के 03 कर्मियों क्रमश:
1.श्री कैलाश यादव (मु0आ0ना0पु0)
2.श्री सर्वजीत यादव (मु0आ0ना0पु0)
3. श्री भाल चन्द्र मिश्र (मु0आ0ना0पु0)
पुलिस उपाधीक्षक आंकिक श्री महेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा माला तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया तथा भेटस्वरूप श्रीमद् भगवद्गीता भेट के रुप में प्रदान किया गया।इससे पहले उपस्थित समस्त कर्मियों को जलपान कराने के बाद महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के विभाग से सम्बन्धित सभी प्रकार के कागजात/कार्य पूर्ण होने की जानकारी ली गई जिस पर सबका कार्य पूर्ण होना पाया गया। पुलिस उपाधीक्षक नें कहा कि पुलिस की नौकरी में व्यक्ति अपने व्यक्तिगत समाज एवं सम्बन्धों से लगभग कट सा जाता है क्योंकि उसे इनमें सम्मिलित/हिस्सा होने का वक्त ही नहीं मिल पाता है। अब आप सब अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार व समाज/सम्बन्धियों के बीच ही व्यतीत करेगें। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के खुशहाल एवं निरोगी जीवन की कामना के साथ ही उक्त कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में किये गये कार्यों आदि के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार के सहायता व सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण रूप से साथ व सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
क्राइम18न्यूज़ से जुड़ने के लिये संपर्क 9682920005,9682782121
1.श्री कैलाश यादव (मु0आ0ना0पु0)
2.श्री सर्वजीत यादव (मु0आ0ना0पु0)
3. श्री भाल चन्द्र मिश्र (मु0आ0ना0पु0)
पुलिस उपाधीक्षक आंकिक श्री महेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा माला तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया तथा भेटस्वरूप श्रीमद् भगवद्गीता भेट के रुप में प्रदान किया गया।इससे पहले उपस्थित समस्त कर्मियों को जलपान कराने के बाद महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के विभाग से सम्बन्धित सभी प्रकार के कागजात/कार्य पूर्ण होने की जानकारी ली गई जिस पर सबका कार्य पूर्ण होना पाया गया। पुलिस उपाधीक्षक नें कहा कि पुलिस की नौकरी में व्यक्ति अपने व्यक्तिगत समाज एवं सम्बन्धों से लगभग कट सा जाता है क्योंकि उसे इनमें सम्मिलित/हिस्सा होने का वक्त ही नहीं मिल पाता है। अब आप सब अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार व समाज/सम्बन्धियों के बीच ही व्यतीत करेगें। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के खुशहाल एवं निरोगी जीवन की कामना के साथ ही उक्त कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में किये गये कार्यों आदि के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार के सहायता व सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण रूप से साथ व सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
क्राइम18न्यूज़ से जुड़ने के लिये संपर्क 9682920005,9682782121



Post A Comment:
0 comments so far,add yours