उमर्दा कन्नौज
गुडडू यादव की खबर
कुछ दिन पहले अनिल बाथम कुढना की म्रत्यू कच्ची दारू पीने से हो गई थी आज उनकी आत्मा की शॉन्ती हेतु शॉन्ती पाठ का आयोजन हुआ था दूर दूर से आये हुये लोगो ने उनकी आत्मा की शॉन्ती हेतु भगवान से बिनती की और उनकी पत्नी बच्चो को ढाढस बंधाया इस मौके पर पू्र्ब ब्लाक प्रमुख नबाब सिह उपेन्द् दीपू अवनीश रबी रोहित जितेन्द्र ने स्वरगीय अनिल बाथम के चित्र पर पुस्प अपित किये ओर परिबार को सान्तवना दी बच्चे व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है पत्नी का कहना है कि आज हमारा पती अगर शराब का आदी न होता तो आज मुझे ये दिन नही देखने को मिलता उनका कहना है कि कच्ची शराब बन्द होनी चाहिए



Post A Comment:
0 comments so far,add yours