कन्नौज इन्दरगढ़
इन्दरगढ़ के मरहला तिराहे पर इंचार्ज थाना प्रभारी यस यस आई अरिमर्दन सिंह द्वारा चेकिगं अभियान चलाकर पटेल नगर तिराहे पर पैदल गश्त करने से लोगो मे सनसनी फैल गई देखते ही देखते कई दो पहिया चौपहिया वहनो के चालको ने रास्ता वदला तो कई चोरी छिपे भाग निकले थाना प्रभारी इन्दरगढ़ अरिमर्दन सिंह ने कहा कि समय समय पर चेकिगं लगती रहेगी क्रपया सभी जरूरी कागजात हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस तीन सवारियो जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े इस लिए सब साथ लेकर चले और सुरच्छित मंजिल तक पहुंचे चेकिगं अभियान के तहत 300ऱू समन शुल्क दो चालान कर लगभग 250वाहनो को चेक कर उनसे जरूरी कागजात हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस तीन सवारियो को चेक किये गये
इन्दरगढ़ के मरहला तिराहे पर इंचार्ज थाना प्रभारी यस यस आई अरिमर्दन सिंह द्वारा चेकिगं अभियान चलाकर पटेल नगर तिराहे पर पैदल गश्त करने से लोगो मे सनसनी फैल गई देखते ही देखते कई दो पहिया चौपहिया वहनो के चालको ने रास्ता वदला तो कई चोरी छिपे भाग निकले थाना प्रभारी इन्दरगढ़ अरिमर्दन सिंह ने कहा कि समय समय पर चेकिगं लगती रहेगी क्रपया सभी जरूरी कागजात हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस तीन सवारियो जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े इस लिए सब साथ लेकर चले और सुरच्छित मंजिल तक पहुंचे चेकिगं अभियान के तहत 300ऱू समन शुल्क दो चालान कर लगभग 250वाहनो को चेक कर उनसे जरूरी कागजात हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस तीन सवारियो को चेक किये गये


Post A Comment:
0 comments so far,add yours