उमर्दा कन्नौज
गुडडू यादव की खवर

कन्नौज

अभिषेक चौहान ने इंटरमीडियट परीछा मे जिले मे तीसरी रेंक प्राप्त की खेती किसानी करने बाले योगेन्द चौहान के बेटे ने जिले का नाम किया रोशन माता सकुन्तला भाई कपिल चौहान चाचा राजू चौहान राजबहादुर चौहान व पूरे परिबार मे खुशी की लहर देखने को मिली और उनको अपने लाल पर बहुत बडी उम्मीद है कि आगे चलकर उनका सपना पूरा करेगा पिता का कहना है कि बेटा जितना भी पढना चाहे हम पढाये गे चाहे हमे कितनी भी मेहनत क्यू न करनी पढे और हम कर्ज  लेके पढाये गे यही हमारी आखिरी तमन्ना है और भगवान से यही बिनती है कि हमारे लाल को किसी की बुरी नजर न लगे और इसी तरह नाम रोशन करता रहे और उनकी माता ने मीडिया बालो को बहुत बहुत धन्यबाद कहा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours