*
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जिला चिकित्सालय में  एनआरएचएम टीम ने  निरीक्षण किया उत्तर प्रदेश की राजधानी शहर से आई हुई टीम एनआरएचएम संयुक्त जिला चिकित्सालय चित्रकूट साथ में डॉ एन के गुप्ता CMS ने कराया पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण ओशो वर्ल्ड महिला डिलीवरी वार्ड ब्लड बैंक एसएनसीयू न्यू बोर्न बेबी केयर और एनआरसी कुपोषित बच्चों का जांचोपरांत सब कुछ ठीक मिला निरीक्षण  बोनस  अंकित 47 अंक  दिए गए और  स्वस्थ  संबंधी सामग्री सही से रख-रखाव  एवं सही से  स्वास्थ्य  सेवाओं की जानकारी व  उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश  महिलाओं से मिलने वाली योजना के बारे में पूछताछ की गयी ! मौके पर मौजूद डॉक्टर एन के गुप्ता सीएमएस डॉ प्रीति चौधरी डॉक्टर एस सी अग्रवाल डॉ राजेश सिंह डॉ राजेश खरे डॉक्टर अमित प्रताप सिंह डॉक्टर एस एन चतुर्वेदी डॉक्टर एके मोहन डॉक्टर ऋषि कुमार डॉ बीएस द्विवेदी डॉ राहुल वर्मा एवं समस्त स्टाफ  आदि

*उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले  से  दिनेश सिंह कुशवाहा के साथ शिवरामपुर  संवाददाता की रिपोर्ट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours