बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई की अगुवाई में 15 वे दिन भी क्रमिक अनशन चालू रहा किसानों की मांगे हैं कि ग्राम पंचायत पथरा मानी ,ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग ,ग्राम पंचायत पहाड़ी ,ग्राम पंचायत बाबूपुर का जरिहा में टंकी बनवाए जाने की मांग तथा ग्राम पंचायत नोनार ग्राम पंचायत पहाड़ी में दलित बस्ती की तरफ पाइप लाइन बिछाने की मागं तथा जब तक पानी की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक पहाड़ी क्षेत्र तथा तिरहार क्षेत्र में टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की मांग ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग वा नांदी तौरा संपर्क मार्ग में पुलिया के निर्माण  मजरो व धार्मिक स्थलों पर विद्युतीकरण नहीं हुए हैं उनमें विद्युतीकरण की मांग   विभिनन समस्याओं के निस्तारण हेतु क्रमिक अनशन चालू रहेगा बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष विशाल भाई ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों की धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा की स्थिति में पूरे जिले का किसान सड़कों पर उतरेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अगर जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा इस मौके पर दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहें !बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई की अगुवाई में 15 वे दिन भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष्/ विशाल भाई ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा की स्थिति में शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी किसानों की मांगे हैं पेयजल जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 अप्रैल से लगातार क्रमिक अनशन चल रहा है और किसानों कि लगातार शासन-प्रशासन अनदेखी कर रहा है !

 ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours