विनीत अवस्थी की रिपोर्ट


कन्नौज
 इंन्दरगढ-अनियंत्रित बुलैरो नाला पुल से नीचे गिरी आधा दर्जन लोग घायल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंचार्ज थानाप्रभारी अरिमर्दन सिंह ने सभी घायलों को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां पर ड्रायवर सहित तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है, घटना सौरिख इंन्दरगढ मार्ग पर अर्जुनपुर गांव के पास की है,
 घायलों मे ड्राइवर सचिन कुमार निवासी कल्याणपुर अलीपुर खेड़ा ,भास्कर देव,बादाम सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है सभी थाना भोगांव के गांव देवीपुर पोस्ट रजवाना से अपने रिश्तेदार खैरनगर क्षेत्र के भगवंतापुर मे भागवत के भंण्डारा में सामिल होने जा रहे थे प्रदीप कुमार,प्रमोद कुमार प्रवेश कुमार, अशोक यादव को हल्की फुल्की चोटें आई हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours