सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे।दूसरे दिन भी आज सुबह एक ओर सड़क हाद



लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे।दूसरे दिन भी आज सुबह एक ओर सड़क हादसा। पलिया आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस संख्या RJ09-PA/ 3699 मैलानी के पास अनियंत्रित होकर पलटी 16 यात्रियों के घायल होने की सूचना तेज रफ्तार के कहर से फिर मचा कोहराम  मैलानी खीरी थानाक्षेत्र मैलानी खुटार रोड पर कठिना पुलिया पर तेज रफ्तार से आ रही बस पुलिया के नीचे जा घुसी । समय सुबह  5 बजे का था । बस पलटने से बस मे बैठे यात्रियो की चीख पुकार से  निकटवर्ती गॉव के रहने वाले  लोग मौके पर पहुचे । सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक महिपाल सिह उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा आरक्षी दिलीप कुमार सुनील कुमार अमित कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मीयो ने तत्काल 108 एम्बुलेंस से घायलों को  निकटवर्ती सी एच सी खुटार भिजवाया । सभी यात्री वुटवल नेपाल से बस मे सवार होकर मुम्बई जा रहे थे । बस मे लगभग 40 यात्री सवार थे । बस अजय ट्रेवल्स अहमादाबाद की बताई जा रही है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours