उमर्दा कन्नौज
गुडडू यादव की खबर
आज
सभी मासूम मृत बच्चो को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धाजंली ज्ञात हो कुशीनगर मे हुई दुर्घटना मे मृत बच्चो को कैडिल जलाकर उमर्दा में श्रद्धाजंली दी गयी छात्रो की मौत की खबर सुनकर लोगो का दिल दहल गया और उन्होने दो मिनट का मौन रखकर मृतक मासूम छात्रो की शॉति के लिये प्रार्थना करते हुये उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की जिस किसी ने कुसीनगर मे हुये हादसे की खबर सुनी लोगो की अॉखे नम हो गई और कहा कि हमे उन बच्चो की मौत का बेहद दर्द है भगवान उन परिबार को शक्ती दे और बच्चो की आत्मा को शॉति प्रदान करे उस मॉ से पूछो जिसने अपने कलेजे के लाल को खोया हो उसके घर की किल कारियो से पूछो कि बेटे का दर्द क्या होता है ये तो उस मॉ से ही पूछो जिसने अपना लाल खोया है इस मौके पर उपस्थित रहे ईशू यादव जितेन्द रबी दीपू लालसिह उपेन्द्र मुकेश पाल रोहित इरफान खॉ बिनय अजीत आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे सर्वेस रामोतार रामनरेश



Post A Comment:
0 comments so far,add yours