*दिनांक 16.05.2018 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन* में श्री केशव प्रसाद दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री देवीदयील वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 58/18 धारा 363/366 भादवि0 की अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द  किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 19.04.2018 को रघुराज कोल ने तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री को गांव का ही व्यक्ति भगा ले गया हैं । तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 58/18 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री देवीदयाल की टीम अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार प्रयासरत थी । जिसमें आज दिनांक 16.05.2018 को टीम द्वारा उपरोक्त अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
*1.*  प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद दुबे
*2.*  व0उ0नि0 गोपाल चन्द्र कनौजिया
*3.*  उ0नि0 श्री देवीदयील वर्मा थाना मानिकपुर
*4.*  उ0नि0 श्री अनिल कुमार
*5.*  म0आरक्षी मोनिका
*6.*  का0 मोनू

 ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता  बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours