*दिनांक 16.05.2018 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन* में श्री केशव प्रसाद दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री देवीदयील वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 58/18 धारा 363/366 भादवि0 की अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 19.04.2018 को रघुराज कोल ने तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री को गांव का ही व्यक्ति भगा ले गया हैं । तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 58/18 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री देवीदयाल की टीम अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार प्रयासरत थी । जिसमें आज दिनांक 16.05.2018 को टीम द्वारा उपरोक्त अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद दुबे
*2.* व0उ0नि0 गोपाल चन्द्र कनौजिया
*3.* उ0नि0 श्री देवीदयील वर्मा थाना मानिकपुर
*4.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार
*5.* म0आरक्षी मोनिका
*6.* का0 मोनू
ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 19.04.2018 को रघुराज कोल ने तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री को गांव का ही व्यक्ति भगा ले गया हैं । तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 58/18 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री देवीदयाल की टीम अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार प्रयासरत थी । जिसमें आज दिनांक 16.05.2018 को टीम द्वारा उपरोक्त अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद दुबे
*2.* व0उ0नि0 गोपाल चन्द्र कनौजिया
*3.* उ0नि0 श्री देवीदयील वर्मा थाना मानिकपुर
*4.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार
*5.* म0आरक्षी मोनिका
*6.* का0 मोनू
ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश


Post A Comment:
0 comments so far,add yours