उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की हार की मुख्य वजह केशव  मौर्य को CM ना बनाना:- सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा

 विकास कुशवाहा
 उ०प्र० में हुए लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी बुरी तरह हार गए क्योंकि पिछड़ा वर्ग ओबीसी समाज की जनता ने भाजपा को वोट नहीं किया  यूपी में  तो यही मुख्य कारण रहा  इसी का यह नतीजा है पिछड़ा वर्ग का अब भाजपा से पूर्ण रुप से मोहभंग हो चुका है क्योंकि भाजपा ने ओबीसी वर्ग को धोखा दे ठगने का कार्य किया है
आपको बताते चलें कि उ०प्र०में  कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा  में हुए उपचुनावों में भाजपा बुरी तरह हार गयीजिसका मुख्य कारण पिछड़े वर्ग की अनदेखी माना जा  रहा है क्योंकि इसी पिछड़े वर्ग के जनप्रिय नेता केशव प्रसाद मौर्य  को विधानसभा चुनाव 2017 में उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में जनता के सामने पेश किया था यह बीजेपी का बड़ा दांव था जिससे पिछड़े वर्ग की जनता ने दिलखोल कर बीजेपी को वोट किया था और लगभग 14 बर्षो से वनवास झेल रही यूपी में अलग- थलग पड़ी बीजेपी  केशव मौर्य के कुशल नेतृत्व व जादुई फार्मूले के कारण पूर्णबहुमत से सत्ता के सिंघासन पर आरुण हो सकी थी!
लेकिन भाजपा ने जनता की माँग को नकार कर केशव प्रसाद मौर्य जी  को मुख्यमंत्री ना बनाकर उनकी जगह  एक सवर्ण वर्ग के ठाकुर  योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया जिससे पिछड़ा समाज भाजपा से बुरी तरह रुष्ट हो गया  और अपने आपको ठगा सा महसूस किया पिछड़ा समाज अब कभी भी भाजपा  के बहकाबे में नहीं आयेगा क्योंकि वह उसकी मानसिकता  जान चुका  है  उसकी  कथनी और करनी में जमीन आसमान का अन्तर है पूर्व में भी हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में भी भाजपा का  ये हश्र इसी वजह से हुआ था !
यदि भाजपा  अब  जनता की आवाज को नकारते हुए योगी आदित्यनाथ को हटाकर केशव प्रसाद मौर्य जी को मुख्यमंत्री नहीं  बनाती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव में  भाजपा का नमो- निशान  खत्म हो जायेगा ! यह उक्त बातें लखनऊ में में बैठक को सम्बोधित करते हुए  सूर्यवँशी क्षत्रिय महासभा जे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवँशी नन्दकिशोर सैनी ने कही और भाजपा को चेतावनी देते केशव प्रसाद मौर्य जी को सी०एम० बनाने की जोरदार माँग की इस बैठक में सूर्यवँशी राहुल मौर्य, सूर्यवँशी अलोक शाक्य, सूर्यवँशी ओमपाल सिंह , सूर्यवँशी राहुल सैनी, सूर्यवँशी अनुज शाक्य, सूर्यवँशी विकास कुशवाहा,सूर्यवँशी अजय मौर्य,सूर्यवँशी श्यामपाल सिंह शाक्य, सूर्यवँशी सुमित कुशवाहा एवं सूर्यवँशी क्षत्रिय महासभा के कई कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours