जहॉ एक ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन स्तर से अभियान चला पौधरोपण में लाखों रु पानी की तरह पैसे बहा रही है वही बन माफिया कानून को ताक में रखकर हरे भरे पेड़ काटने से हरगिज बाज़ नहीँ आते है।*

*मिली जानकारी के अनुसार औग थाना छेत्र के बडाहार गॉव मे जीटी रोड से मानिकपुर रोड तक हरे नीम के पेड काटे गये है दो दिन मे नीम के आधा दर्जन पेड़ कट गये और थाना पुलिस को खबर तक नहीँ लगी।*
*सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार उपरोक्त हरेभरे पेड़ो को कटवाने में थाने के एक सिपाही किसंलिप्ता है जो ठेकेदार से मिलकर अच्छी खासी काला धन डकार गया है  जिसके कारण पेड़ काटने वालो को कोई पकड़ने वाला नहीँ है।*
*अगर लोगो की माने तो यह सिपाही बर्षो  से थाने मे जमा है।सभी पेड इलेक्ट्रानिक कटर मशीन से काटे गये है।नाम न लिखने पर कई ग्रामीण बताते है कि ऐसा हमेशा होता है पर शिकायत किससे करे कोई सुनने वाला नहीँ है।*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours