उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक में इलाहाबाद बैंक शाखा पहाड़ी में ग्राहकों ने बताया कि 3 दिन से हम प्रतिदिन आ रहे हैं पैसे के लिए लेकिन यहां से हम रोज होकर वापस लौट जाते हैं हमारे घर में बहन की शादी है बेटी की शादी है तो हम अब किससे पैसा ले कोई पैसा भी तो नही देता है और बैंक अपना बैंक में अपना पैसा लेने आते हैं तो सबसे पहले मिलता नहीं है हम बैंकों के चक्कर काटे या घर का शादी ब्याह की तैयारी करें इस तरह से हम परेशान हैं और यह भी हम अपनी बातें उठाना चाहते हैं तो बैंक मैनेजर धमकी देता है मैं यह कर दूंगा वह कर दूंगा और बैंक से बाहर निकाल देता है वही MP न्यूज़ कास्ट के संवाददाता दिनेश सिंह कुशवाहा अपना जॉइंट खाता कराने इलाहाबाद बैंक पहाड़ी गए थे जहां सभी खाता धारक परेशान थे और हम जब बैंक मैनेजर से बात की है कि सब सर्वर क्यों नहीं आ रहा है तो उन्होंने कहा कि बाहर चलो बाहर वीडियो बनाओ बाहर फोटो खींचो हमें क्या ठीक सर हम बाहर जा रहे हैं इतने पर बैंक मैनेजर आग बबूला हो तो और बोलने लगे मैं तुम्हें जेल भिजवा दूंगा मैं अभी थाना देश को फोन करता हूं यह करता हूं वह करता हूं कहीं चोरी के इंजाम में सजा करवा दूंगा जबकि बैंक में कैश चालू ही नहीं था इसीलिए तो ग्राहक परेशान है इसी प्रकार 1 महीने पूर्व पत्रकार बंशीलाल दैनिक आज के ऊपर भी यही लक्षण लगाकर उस को धमकी दिया था कि मैं मुंबई से उधार उधार दूंगा तुमने मेरी खबर चलाई तो यहां बैंक मैनेजर अपनी दबंगई के चलते किसी भी ग्राहक को नहीं डरता और तो और बैंक में दलालों की भरमार हमेशा बनी रहती है कुछ दिन पूर्व जो खबर चलाई गई थी उसने ग्राहक ने खुद कहा था कि मैंने 10:00 पर्सेंट मुझसे कमीशन मांग रहा था तभी कहा फाइल बनेगी खबर चलने के बाद भी आज तक जिम्मेदार अधिकारी जागे नहीं इसलिए बैंक मैनेजर का दबंगई रवैया उसी तरह बरकरार चला रहा है अगर इसी तरह मोदी सरकार मोदी सरकार में क्या इसी तरह चलता रहेगा केवल वादे पर वादे हैं
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक में इलाहाबाद बैंक शाखा पहाड़ी में ग्राहकों ने बताया कि 3 दिन से हम प्रतिदिन आ रहे हैं पैसे के लिए लेकिन यहां से हम रोज होकर वापस लौट जाते हैं हमारे घर में बहन की शादी है बेटी की शादी है तो हम अब किससे पैसा ले कोई पैसा भी तो नही देता है और बैंक अपना बैंक में अपना पैसा लेने आते हैं तो सबसे पहले मिलता नहीं है हम बैंकों के चक्कर काटे या घर का शादी ब्याह की तैयारी करें इस तरह से हम परेशान हैं और यह भी हम अपनी बातें उठाना चाहते हैं तो बैंक मैनेजर धमकी देता है मैं यह कर दूंगा वह कर दूंगा और बैंक से बाहर निकाल देता है वही MP न्यूज़ कास्ट के संवाददाता दिनेश सिंह कुशवाहा अपना जॉइंट खाता कराने इलाहाबाद बैंक पहाड़ी गए थे जहां सभी खाता धारक परेशान थे और हम जब बैंक मैनेजर से बात की है कि सब सर्वर क्यों नहीं आ रहा है तो उन्होंने कहा कि बाहर चलो बाहर वीडियो बनाओ बाहर फोटो खींचो हमें क्या ठीक सर हम बाहर जा रहे हैं इतने पर बैंक मैनेजर आग बबूला हो तो और बोलने लगे मैं तुम्हें जेल भिजवा दूंगा मैं अभी थाना देश को फोन करता हूं यह करता हूं वह करता हूं कहीं चोरी के इंजाम में सजा करवा दूंगा जबकि बैंक में कैश चालू ही नहीं था इसीलिए तो ग्राहक परेशान है इसी प्रकार 1 महीने पूर्व पत्रकार बंशीलाल दैनिक आज के ऊपर भी यही लक्षण लगाकर उस को धमकी दिया था कि मैं मुंबई से उधार उधार दूंगा तुमने मेरी खबर चलाई तो यहां बैंक मैनेजर अपनी दबंगई के चलते किसी भी ग्राहक को नहीं डरता और तो और बैंक में दलालों की भरमार हमेशा बनी रहती है कुछ दिन पूर्व जो खबर चलाई गई थी उसने ग्राहक ने खुद कहा था कि मैंने 10:00 पर्सेंट मुझसे कमीशन मांग रहा था तभी कहा फाइल बनेगी खबर चलने के बाद भी आज तक जिम्मेदार अधिकारी जागे नहीं इसलिए बैंक मैनेजर का दबंगई रवैया उसी तरह बरकरार चला रहा है अगर इसी तरह मोदी सरकार मोदी सरकार में क्या इसी तरह चलता रहेगा केवल वादे पर वादे हैं



Post A Comment:
0 comments so far,add yours