*
रिपोर्ट संतोष मिश्र
बहराइच ब्यूरो। सोभित मिश्र पुत्र लल्ला मिश्र निवासी चक पिहानी थाना कैसरगंज बहराइच उम्र करीब 14 वर्ष, जो की गुप्ता लाइट हाउस कैसरगंज के राकेश गुप्ता के यहा कई वर्षों से लाइटिंग का कार्य करता था। जो कल दिनाँक 12.05.2018 को थाना क्षेत्र हुजूरपुर में सत्य प्रकाश सिंह के यहा शादी समारोह में लाइट के कार्य के सिलसिले में गया था।
शाम को जनरेटर में डीजल कम पड़ने के कारण पिपिया से डीजल मंगवाया गया,जनरेटर में डालने ले लिए पाइप से डीजल खीचते समय डीजल सोभित मिश्र के मुह में चला गया जिससे सोभित मिश्र छटपटाहट से गिर गया और नाक से डीज़ल निकलने लगा तथा बेहोश हो गया,आनन फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा CHC हुजूरपुर ( चिरैयाटांड़ )लाया गया,जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा हालत खराब होने पर बहराइच रेफर कर दिया गया। जहाँ पर सोभित मिश्र की मौत हो गयी।
मृतक के भाई मोहित मिश्र के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही पुलिस द्वारा अमल में लायी जाएगी।
*रिपोर्ट- संतोष मिश्र ब्यूरो बहराइच*
रिपोर्ट संतोष मिश्र
बहराइच ब्यूरो। सोभित मिश्र पुत्र लल्ला मिश्र निवासी चक पिहानी थाना कैसरगंज बहराइच उम्र करीब 14 वर्ष, जो की गुप्ता लाइट हाउस कैसरगंज के राकेश गुप्ता के यहा कई वर्षों से लाइटिंग का कार्य करता था। जो कल दिनाँक 12.05.2018 को थाना क्षेत्र हुजूरपुर में सत्य प्रकाश सिंह के यहा शादी समारोह में लाइट के कार्य के सिलसिले में गया था।
शाम को जनरेटर में डीजल कम पड़ने के कारण पिपिया से डीजल मंगवाया गया,जनरेटर में डालने ले लिए पाइप से डीजल खीचते समय डीजल सोभित मिश्र के मुह में चला गया जिससे सोभित मिश्र छटपटाहट से गिर गया और नाक से डीज़ल निकलने लगा तथा बेहोश हो गया,आनन फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा CHC हुजूरपुर ( चिरैयाटांड़ )लाया गया,जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा हालत खराब होने पर बहराइच रेफर कर दिया गया। जहाँ पर सोभित मिश्र की मौत हो गयी।
मृतक के भाई मोहित मिश्र के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही पुलिस द्वारा अमल में लायी जाएगी।
*रिपोर्ट- संतोष मिश्र ब्यूरो बहराइच*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours