*Crime18 News @ Reporter - संदीप कुमार*

*
:*

तेज आंधी और तूफान का कहर पुरे जिले में जगह जगह रोड में गिरे पेड़ और बिजली के ख़म्भे, पूरे जिले की यातायात प्रभावित जगह जगह लगा जाम, कई लोगों के चुटहिल होने की सूचना
बारिश के साथ हुई जिले में ओलावृष्टि से किसानों का करोड़ो का नुकसान,
*चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई गांव में कल साम आये तेज तूफान कमलेश कुमार पटेल नल से पानी भर रहा था अचानक पेड़ फट कर गिर जाने से उसके मुंह में जा गिरा जिससे उसका मुँह फट गया*
*कमलेश की हालात गंभीर देख परिजन कानपुर ले भागे। और प्रिया हॉस्पिटल में भर्ती कराय है*

*मरीज की हालात काफी ख़राब होने से आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहाँ के ड्यूटी डॉक्टर से बात करने पर तुरन्त सर्जरी करने की बात कही है और खून की मांग की है।*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours