*
रिपोर्ट संतोष मिश्र
बहराइच ब्यूरो। पीएचसी जरवल में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल के वार्ड बॉय श्री संजय श्रीवास्तव अपने आवास पर बुलाकर मारपीट का आरोप लगाया है वार्ड बॉय का कहना है कि अधिक्षक शराब के नशे में थे!  इस मामले में पीड़ित वार्ड बॉय ने थाने पर तहरीर दी है तथा चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने भी सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है.
जरवल केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय संजय श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी एल मोर्या ने सोमवार रात 12:25 पर फोन कर आवास पर बुलाया पहुंचते ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया विरोध करने पर मारा पीटा.  वार्ड बॉय ने चिकित्साधीक्षक पर नशे में होने का आरोप लगाया चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी एल मोर्या का कहना है कि संजय की ड्यूटी सोमवार रात अकास्मिक चिकित्सा सेवा में लगी थी वह ड्यूटी से नदारद थे. रात 12:25 बजे बुलाया गया ड्यूटी ना करने के कारण पूछा गया तो वह मुझ से उलझ गए तथा मारपीट  शराब के नशे में होने से इनकार किया जरवलरोड थाना प्रभारी श्री मधुप नाथ मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
*रिपोर्ट संतोष मिश्र ब्यूरो बहराइच*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours