बाँदा ब्यूरो हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते ट्रेनर गुलाम मुस्तफा
बांदा । उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के निर्देशन में भारतीय हज कमेटी की गाइडलाइन के अनुसार ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज में आज बांदा-चित्रकूट के हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनका टीकाकरण कराया गया था हज कमेटी से प्राप्त ट्रेनिंग-टीकाकरण व ओपीडी• बुकलेट दी गयी । साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओरल
पोलियो ड्रॉप व मेनिनजाइटिस का टीका 160 लोगों को लगाया गया।इस मौके पर मुख्य हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने प्रोजेक्टर के जरिये
से हज व उमरा अदायगी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हम एक अहम फ़रीज़ा है।जो ज़िन्दगी में एक बार फ़र्ज़ है इसलिए
इसको खूब समझ सीख कर ही अदा करने जाये । उन्होंने एहराम बांधने के तरीके से लेकर मीना, अराफात,मुजदलफा, रमी व तवाफ़ के बारे में
बताया।तोहफे भी दिए गए। इसके पूर्व जिला
इस मौके पर आजमीने हज को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,तथा ख़ानक़ाह इंटर कालेज के
प्रीति लता ने सभी को मुबारकबाद ।
प्रबंधक हाजी मो. फारूक एड•।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
बांदा । उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के निर्देशन में भारतीय हज कमेटी की गाइडलाइन के अनुसार ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज में आज बांदा-चित्रकूट के हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनका टीकाकरण कराया गया था हज कमेटी से प्राप्त ट्रेनिंग-टीकाकरण व ओपीडी• बुकलेट दी गयी । साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओरल
पोलियो ड्रॉप व मेनिनजाइटिस का टीका 160 लोगों को लगाया गया।इस मौके पर मुख्य हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने प्रोजेक्टर के जरिये
से हज व उमरा अदायगी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हम एक अहम फ़रीज़ा है।जो ज़िन्दगी में एक बार फ़र्ज़ है इसलिए
इसको खूब समझ सीख कर ही अदा करने जाये । उन्होंने एहराम बांधने के तरीके से लेकर मीना, अराफात,मुजदलफा, रमी व तवाफ़ के बारे में
बताया।तोहफे भी दिए गए। इसके पूर्व जिला
इस मौके पर आजमीने हज को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,तथा ख़ानक़ाह इंटर कालेज के
प्रीति लता ने सभी को मुबारकबाद ।
प्रबंधक हाजी मो. फारूक एड•।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours