बांदा ब्रेंकिग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बांदा रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया I
अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, उ प्र संपर्क क्रान्ति एक्स, चम्बल एक्स, झाँसी एवं इलाहाबाद पैसेंजर की गहनता से जांच की गयी I इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा,, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 207 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 1,03,505/- वसूल किये गए I इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय कुमार, तारिक हुसैन, अमर सिंह, के बी लाल एवं आर के द्विवेदी द्वारा विशेष योगदान रहा।
प्रबंधक श्री सिंह कहा कि इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे I अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें I
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, उ प्र संपर्क क्रान्ति एक्स, चम्बल एक्स, झाँसी एवं इलाहाबाद पैसेंजर की गहनता से जांच की गयी I इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा,, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 207 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 1,03,505/- वसूल किये गए I इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय कुमार, तारिक हुसैन, अमर सिंह, के बी लाल एवं आर के द्विवेदी द्वारा विशेष योगदान रहा।
प्रबंधक श्री सिंह कहा कि इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे I अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें I
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours