चन्दौली :व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले अंतरप्रांतीय गैंग के पांच सदस्यों को मुगलसराय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद  गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल,एक

खबर चंदौली जनपद के मुगलसराय से है जहां जनपद का मुगलसराय इन दिनों अपराधियों के लिए अवैध कमाई का अड्डा बनता जा रहा है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुगलसराय पुलिस व क्राइम ब्रांच को रंगदारी मांगने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश दिया है जिसके तहत मुगलसराय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने क्षेत्र में अपराघ करने की नियत से घुम रहे पांच अपराधियों को हलकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके पास से दो लग्जरी गाड़ी व तीन पिस्टल,कारतूस तीन मोबाईल तथा सिम बरामद किया, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रेलवे के तुआ मैंन कंपनी के सहायक मैनेजर सपन डे की हत्या में शामिल राकेश सिंह डब्बू के गैंग के पांचों सदस्य है जो मुगलसराय स्थित रेलवे , तेल डिपो तथा कोयला मंडी के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए गैंग बनाकर अवैध कमाई करना चाहते हैं , रेलवे ठेकेदार दीपक सिंह उर्फ घंटी से भी 5 लाख महीने की रंगदारी माँगा किया था ,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है सभी अभियुक्तों पर कई मुक़दमे भी विभिन्न विभिन्न जिलों में दर्ज है इसमें राहुल सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम चोर थाना रामपुर जौनपुर पर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे ,पवन सिंह उर्फ़ चिटू पुत्र सतेंद्र प्रताप सिंह निवासी जलखोर थाना बबुरी चंदौली पर आठ मुकदमे ,पियूष कुमार सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी ग्राम तारन बारन थाना जमानियां गाजीपुर पर 6 मुकदमे ,राकेश गिरी पुत्र जनार्दन गिरी निवासी अकरोहा थाना खैरा जिला औरंगाबाद बिहार पर 7 मुक़दमे तथा कुंदन सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जिला चंदौली पर कुल 6 मुकदमे दर्ज है।
                                   बाइट-संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक चंदौली।          रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours