हेल्पलाइन में शिकायतों का करें संतोषजनक निराकरण,,,! क्राइम मीटिंग में बोले पुलिस कप्तान,,,! दोपहर से देर रात तक हुई अपराध समीक्षा,,,! थाना प्रभारी एवं DSP स्तर के अधिकारियों के छूटे पसीने
बीते बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने जिले में विभिन्न माध्यमों से आने जाने वाले अन्य प्रांतों के संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने तथा महिला संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने सहित CM हेल्पलाइन में होने वाली शिकायतों का त्वरित निदान करने खास तौर पर निर्देशित किया ।
इस दौरान पुलिस कप्तान विनीत जैन ने थानावार एक एक अपराध कि समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए, दोपहर करीब 12:00 बजे से रात 9:30 बजे तक हुई इस अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को चेन स्नेचिंग एवं घरों में होने वाली चोरियों पर नजर रखने के साथ पेंडिंग पड़े अपराधों कि निकासी पर कई थाना प्रभारियों को खासा फटकार लगाई।
कप्तान श्री जैन ने कहा कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों को भी चिन्हित करने तथा अफवाह फैलाने कि वजह जानने का प्रयास करें, इससे क्षेत्र में वैमनस्यता के साथ भय का माहौल बनता है, जन-धन की क्षति होती है ।
इस क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे,सीएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी केपी द्विवेदी, शहर कोतवाल मनीष त्रिपाठी, टीआई यू पी सिंह नवानगर, नरेंद्र सिंह रघुवंशी मोरवा, संतोष तिवारी विंध्य नगर, नागेंद्र सिंह बरगवां सहित माड़ा, लंघाडोल, सरई, जियावन, चितरंगी एवं गढ़वा के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बीते बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने जिले में विभिन्न माध्यमों से आने जाने वाले अन्य प्रांतों के संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने तथा महिला संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने सहित CM हेल्पलाइन में होने वाली शिकायतों का त्वरित निदान करने खास तौर पर निर्देशित किया ।
इस दौरान पुलिस कप्तान विनीत जैन ने थानावार एक एक अपराध कि समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए, दोपहर करीब 12:00 बजे से रात 9:30 बजे तक हुई इस अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को चेन स्नेचिंग एवं घरों में होने वाली चोरियों पर नजर रखने के साथ पेंडिंग पड़े अपराधों कि निकासी पर कई थाना प्रभारियों को खासा फटकार लगाई।
कप्तान श्री जैन ने कहा कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों को भी चिन्हित करने तथा अफवाह फैलाने कि वजह जानने का प्रयास करें, इससे क्षेत्र में वैमनस्यता के साथ भय का माहौल बनता है, जन-धन की क्षति होती है ।
इस क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे,सीएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी केपी द्विवेदी, शहर कोतवाल मनीष त्रिपाठी, टीआई यू पी सिंह नवानगर, नरेंद्र सिंह रघुवंशी मोरवा, संतोष तिवारी विंध्य नगर, नागेंद्र सिंह बरगवां सहित माड़ा, लंघाडोल, सरई, जियावन, चितरंगी एवं गढ़वा के थाना प्रभारी मौजूद रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours