*आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने मालगाड़ी पर चढ़ कर उतारा, बचाई जान -प्लेटफार्म पर मची अफरा-तफरी :-*
कई घंटों की जारी बारिश के बीच रविवार की सुबह एक विक्षिप्त मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। वहीं अपने शर्ट को खोल कर 25 हजार की धारा प्रवाहित ओएचई तार पर फेंक दिया, फिर उसे गीले बदन ही उतारने लगा, जिसे देख कर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की धड़कने बढ़ गई। आनन-फानन में रेल अधिकारियों ने ओएचई के पावर सप्लाई को काटा। उसके बाद जीआरपी व आरपीएफ के जवान, मालगाड़ी पर चढ़ कर विक्षिप्त को नीचे उतारने की पहल की। करीब आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
*************
*************
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब करीब 25 से 30 वर्षीय एक युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया। रिमझिम बारिश के बीच मालगाड़ी पर चढऩे के बाद युवक की हरकतें भी अजीब थी। जिसे देख कर लोग उसे मानसिक विक्षिप्त कह रहे थे। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की धड़कने उस समय बढ़ गई। जब युवक ने अपने टी-शर्ट को उतार कर कर 25 हजार वोल्ट वाले धारा प्रवाहित तार पर फेंक दिया। उसके बाद वो अपने टी शर्ट को उतारने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद रेल अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी और मालगाड़ी पर चढ़े मानसिक विक्षिप्त को सुरक्षित उतारने की पहल शुरु हुई। सबसे पहले 25 हजार वोल्ट वाले धारा प्रवाहित ओएचई तार के पावर सप्लाई को काटा गया। इस बीच रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई।
*उज्जवल व मिरी चढ़े :-*
मानसिक विक्षिप्त को सुरक्षित उतारने की जिम्मेदारी जीआरपी से लचोश्वर मिरी जबकि आरपीएफ से उज्ज्वल किशोर को मिली, जो बारिश में भिंगते हुए मालगाड़ी पर चढ़ कर विक्षिप्त को उतारने की पहल की। इस बीच यात्रियों की भीड़ उक्त दृश्य को देखने के लिए काफी देर तक खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को मालगाड़ी से सुरक्षित उतारा गया।****????********(**************************** *लिकेश खुंटे*
*सारंगढ़*
कई घंटों की जारी बारिश के बीच रविवार की सुबह एक विक्षिप्त मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। वहीं अपने शर्ट को खोल कर 25 हजार की धारा प्रवाहित ओएचई तार पर फेंक दिया, फिर उसे गीले बदन ही उतारने लगा, जिसे देख कर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की धड़कने बढ़ गई। आनन-फानन में रेल अधिकारियों ने ओएचई के पावर सप्लाई को काटा। उसके बाद जीआरपी व आरपीएफ के जवान, मालगाड़ी पर चढ़ कर विक्षिप्त को नीचे उतारने की पहल की। करीब आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
*************
*************
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब करीब 25 से 30 वर्षीय एक युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया। रिमझिम बारिश के बीच मालगाड़ी पर चढऩे के बाद युवक की हरकतें भी अजीब थी। जिसे देख कर लोग उसे मानसिक विक्षिप्त कह रहे थे। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की धड़कने उस समय बढ़ गई। जब युवक ने अपने टी-शर्ट को उतार कर कर 25 हजार वोल्ट वाले धारा प्रवाहित तार पर फेंक दिया। उसके बाद वो अपने टी शर्ट को उतारने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद रेल अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी और मालगाड़ी पर चढ़े मानसिक विक्षिप्त को सुरक्षित उतारने की पहल शुरु हुई। सबसे पहले 25 हजार वोल्ट वाले धारा प्रवाहित ओएचई तार के पावर सप्लाई को काटा गया। इस बीच रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई।
*उज्जवल व मिरी चढ़े :-*
मानसिक विक्षिप्त को सुरक्षित उतारने की जिम्मेदारी जीआरपी से लचोश्वर मिरी जबकि आरपीएफ से उज्ज्वल किशोर को मिली, जो बारिश में भिंगते हुए मालगाड़ी पर चढ़ कर विक्षिप्त को उतारने की पहल की। इस बीच यात्रियों की भीड़ उक्त दृश्य को देखने के लिए काफी देर तक खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को मालगाड़ी से सुरक्षित उतारा गया।****????********(**************************** *लिकेश खुंटे*
*सारंगढ़*



ladka kaha ka tha
ReplyDelete