*202 क्वार्टर देशी म0प्र0 निर्मित अवैध शराब तथा 40 अदद बीयर म0प्र0 निर्मित बरामद*
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री श्यामप्रताप पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ के नेतृत्व में 03 अभियुक्तों को 202 क्वार्टर अवैध म0प्र0 निर्मित शराब तथा 01 अभियुक्त को 40 अदद अवैध बीयर की केन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(1).* उ0नि0 श्री जनार्दन प्रताप सिंह थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा प्रा० वि० कोलमजरा से अभियुक्त छेदी लाल पुत्र राम ओझन आदिवासी निवासी कलचिहा कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 102 क्वाटर mp निर्मित शराब सुपर मास्टर विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 69/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*(2).* उ0नि0 श्री ज्ञानेंद्र कुमार थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा जमीरा कालोनी से अभियुक्त विंनोद कुमार पुत्र काशी प्रसाद निवासी जमीरा कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 100 क्वाटर mp निर्मित शराब सुपर मास्टर विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 70/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*(3).* उ0नि0 श्री शिवकुमार थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा अरवारी मोड से अभियुक्त विनय कुमार शुक्ला पुत्र संतदास शुक्ला निवासी गाहुर थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 40 अदद बियर म0प्र0 निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 71/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
*15 अगस्त एवं बधाई संबंधी एड देने के लिए संपर्क करें*
9956600855
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री श्यामप्रताप पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ के नेतृत्व में 03 अभियुक्तों को 202 क्वार्टर अवैध म0प्र0 निर्मित शराब तथा 01 अभियुक्त को 40 अदद अवैध बीयर की केन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(1).* उ0नि0 श्री जनार्दन प्रताप सिंह थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा प्रा० वि० कोलमजरा से अभियुक्त छेदी लाल पुत्र राम ओझन आदिवासी निवासी कलचिहा कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 102 क्वाटर mp निर्मित शराब सुपर मास्टर विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 69/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*(2).* उ0नि0 श्री ज्ञानेंद्र कुमार थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा जमीरा कालोनी से अभियुक्त विंनोद कुमार पुत्र काशी प्रसाद निवासी जमीरा कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 100 क्वाटर mp निर्मित शराब सुपर मास्टर विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 70/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*(3).* उ0नि0 श्री शिवकुमार थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा अरवारी मोड से अभियुक्त विनय कुमार शुक्ला पुत्र संतदास शुक्ला निवासी गाहुर थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 40 अदद बियर म0प्र0 निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 71/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
*15 अगस्त एवं बधाई संबंधी एड देने के लिए संपर्क करें*
9956600855



Post A Comment:
0 comments so far,add yours