*प्रेस नोट दिनांक-23.07.2018*

आज दिनांक-23.07.2018 को पुलिस अधीक्षक महोदय चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइऩ चित्रकूट से 129 प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को आधारभूत प्रशिक्षण (आर0टी0सी0)  हेतु जनपद लातूर महाराष्ट्र रवाना किया गया । जिनका मूलभूत प्रशिक्षण (जे0टी0सी0) दिनांक-11.07.2018 से 23.07.2018 तक जनपद चित्रकूट पुलिस लाइन में सकुशल सम्पन्न कराया गया । रवाना करने से पहले पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये व अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु शुभकामनायें देकर रवाना किया गया ।
     इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री इश्तयाक अहमद , प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार दुबे, प्रधान लिपिक पुलिस अधीक्षक श्री आलोक सिंह , पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार उपस्थित रहें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
 *15 अगस्त एवं बधाई संबंधी एड देने के लिए संपर्क करें*
9956600855
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours