*लूट के *
        पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 12.07.2018 को अधिवक्ता श्री प्रद्युम्न सिंह यादव के साथ हुई लूट के अभियुक्त (1) पप्पू पुत्र बल्लू प्रसाद  निवासी हरी का पुरवा थाना नया गांव जनपद सतना म0प्र0 (2) रामधनी पुत्र बच्चा निवासी सोती का पुरवा थाना  राजापुर जनपद चित्रकूट  को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 12.07.2018 को भैसोधा रोड पर श्री प्रद्युम्न सिंह यादव निवासी पहरिया के साथ 02 लोगों द्वारा लूट की गयी थी जिसमें अभियुक्तों द्वारा 1820/- रूपये लूट लिये थे तथा मौके से भाग निकलें थे । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 482/18 धारा 323/504/506/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना श्री रामवीर सिंह प्रभारी चौकी शिवरामपुर द्वारा की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थी जिसमें कल दिनांक 22.07.2018 को सफलता प्राप्त करते हुए श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी  शिवरामपुर द्वारा विवेचना से प्रकाश में अभियुक्त (1) पप्पू पुत्र बल्लू प्रसाद  निवासी हरी का पुरवा थाना नया गांव जनपद सतना म0प्र0 (2) रामधनी पुत्र बच्चा निवासी सोती का पुरवा थाना  राजापुर जनपद चित्रकूट  को गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगीः-*
1.अभियुक्त पप्पू के कब्जे से लूट के 600/- रूपये ।
2.अभियुक्त रामधनी के कब्जे से लूट के 500/- रूपये ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर
2.मुख्य आरक्षी बृजपाल पाण्डेय
3.आरक्षी संतोष कुमार

*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
 *15 अगस्त एवं बधाई संबंधी एड देने के लिए संपर्क करें*
9956600855अभियुक्त गिरफ्तार*

        पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 12.07.2018 को अधिवक्ता श्री प्रद्युम्न सिंह यादव के साथ हुई लूट के अभियुक्त (1) पप्पू पुत्र बल्लू प्रसाद  निवासी हरी का पुरवा थाना नया गांव जनपद सतना म0प्र0 (2) रामधनी पुत्र बच्चा निवासी सोती का पुरवा थाना  राजापुर जनपद चित्रकूट  को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 12.07.2018 को भैसोधा रोड पर श्री प्रद्युम्न सिंह यादव निवासी पहरिया के साथ 02 लोगों द्वारा लूट की गयी थी जिसमें अभियुक्तों द्वारा 1820/- रूपये लूट लिये थे तथा मौके से भाग निकलें थे । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 482/18 धारा 323/504/506/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना श्री रामवीर सिंह प्रभारी चौकी शिवरामपुर द्वारा की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थी जिसमें कल दिनांक 22.07.2018 को सफलता प्राप्त करते हुए श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी  शिवरामपुर द्वारा विवेचना से प्रकाश में अभियुक्त (1) पप्पू पुत्र बल्लू प्रसाद  निवासी हरी का पुरवा थाना नया गांव जनपद सतना म0प्र0 (2) रामधनी पुत्र बच्चा निवासी सोती का पुरवा थाना  राजापुर जनपद चित्रकूट  को गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगीः-*
1.अभियुक्त पप्पू के कब्जे से लूट के 600/- रूपये ।
2.अभियुक्त रामधनी के कब्जे से लूट के 500/- रूपये ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर
2.मुख्य आरक्षी बृजपाल पाण्डेय
3.आरक्षी संतोष कुमार

*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
 *15 अगस्त एवं बधाई संबंधी एड देने के लिए संपर्क करें*
9956600855
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours