♦ *रायगढ़//25जुलाई18*/ शहर के किलो विहार कॉलोनी,



प्राची विहार में जनवरी माह से लगातार हो रही चोरी के सिलसिले में कल चक्रधर नगर पुलिस को बडी़ सफलता मिली जिसमें पुलिस ने नाबालिग सहित कई आरोपियों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ के दौरान चोरी के चार प्रकरणों में  बड़े पैमाने पर चोरी का माल बरामद हुआ हैं. जिसकी किमत दो लाख रुपये के लगभग बतायी जाती हैं आज पुलिस कन्ट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने खुलासा किया की केलो विहार कॉलोनी, प्राची विहार सहित आसपास के अन्य कालोनी में जनवरी माह से लगातार चोरियां हो रही थी. वहीं चार मामले की सूचना पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चक्रधर नगर पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा.जिनसे पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने पकड़े गए एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी  निशानदेही पर तीन गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, एल ई डी, पेन ड्राइव, चार से अधिक साइकिल, साउंड सिस्टम सहित अन्य सामान बरामद किया गया .पकड़े गए आरोपियो में छोटे अतरमुडा़ का रवि चौहान पिता कृष्णा चौहान, जिला पंचायत पीछे रहने वाला कन्हैया यादव पिता बंधु यादव, दिलीप कुमार पिता जगन्नाथ ठाकुर व एक नाबिलग शामिल है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है.
*******************************
*🔴लिकेश खुंटे*
          *9617761394*
               *सारंगढ़*
******************************* *********************************
 *26जुलाई को पुलिसकंट्रोलरुम मे होगी*
 *लावारिश दुपहिया वाहनों की  निलामी*
 *********************************
♦ *रायगढ़//25जुलाई18*/ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व्दारा थानाक्षेत्रों में पाये गये लावारिश वाहनों की निलामी करायी जायेगी. थाना प्रभारियों को उनके थाना परिसर में रखे गये लावारिश दुपहिया वाहनों का विधिवत निराकरण शीघ्र करने के लिये छ.ग. पुलिस अधिनियम की धारा 28 के तहत इस्तगासा संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था एवं राजपत्रित अधिकारियों को उनके पर्यवेक्षण के थाना/चौकी प्रभारियों से मिलकर समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने की  जिम्मेदारी सौंपी गई थी । नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने रायगढ़ अनुविभाग के थाना परिसर में रखे लावारिश  दुपहिया वाहन चौकी जूटमिल में 43, थाना सिटी कोतवाली में 33, थाना चक्रधरनगर में 15 एवं थाना कोतरारोड़ में 13 कुल 104 दुपहिया वाहनों की सूची तैयार कर पृथक-पृथक इस्तगासा एस.डी.एम.रायगढ़ के न्यायालय में प्रस्तुत कराये जिन्हें  23 जुलाई को अनुविभागीय दंडाधिकारी रायगढ़ ने छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 28 में दिये गये शक्ति का उपयोग करते हुये उक्त वाहनों की नीलामी किये जाने की आम सूचना आदेश जारी किया है । जिसके अनुसार उक्त वाहनों की नीलामी  26 जुलाई को प्रात: 11 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ के परिसर में की जायेगी इच्छुक व्यक्ति उक्त खुली नीलामी  प्रक्रिया में भाग ले सकते है ।
*******************************
*🔴लिकेश खुंटे*
          *9617761394*
               *सारंगढ़*
******************************* *********************************
 *युकां नेता सहित 9 लोगों को कलेक्टर*
  *ने किया जिलाबदर 19 मामले लंबित*
 *********************************
♦ *रायगढ़//25जुलाई18*/ जिला प्रशासन ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में सलंग्न रहने वाले 9 लोगों को एक साल के लिये जिलाबदर कर दिया हैं जिला पुलिस अधीक्षक दिपक झा ने इस आशय का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को दिया था जिस पर यह कार्यवाही की गयी ये सभी सीमावर्ती जिले बलौदा बाजार, महासमुन्द, जांजगीर चांपा, कोरबा एवं जशपुर  की राजस्व सीमा में प्रवेश नही कर सकेगें  इसके अलावा  19 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित हैं जिले के इतिहास में पहली बार इतने बडे़ पैमाने पर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही  है,जिला बदर होने वालो में  लोकेश साहू  सेठीनगर 30 जनवरी से ,लीनू जार्ज बेलादुला बजरंगपारा थाना चक्रधरनगर 30 जनवरी से ,रविबादी उर्फ विनोद नकना बीजा भवना थाना धरमजयगढ़ 19 दिसंबर 17 से,अमजद खान कोलईबहाल (जामगांव) थाना चक्रधरनगर 30अक्टूबर 17 से ,मोहम्मद साजिद बाजीरावपारा चौकी जूटमिल22 दिसंबर17 से ,शैल मैथ्यू पिता ए0टी0 मैथ्यू उम्र 33 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी 14 मई से,मनीष परियानी सिंधी कालोनी पक्की खोली 14मई से ,बैजूलाल यादव धांगरडिपा थाना कोतवाली19 जून से ,संपत लाल साहू नयागंज इतवारी बाजार 15 मई से शामिल हैं .
******************************
         *लिकेश खुंटे*
          *9617761394*
               *सारंगढ़*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours