बाँदा/तिंदवारी

शनिवार को थाना में आयोजित समाधान दिवस में आये डीआईजी मनोज तिवारी वापस बाँदा लौटते समय मिरगहनी गांव के समीप बकरियों के झुंड के बीच एक हिरन के बच्चे पर नजर पड़ी तभी थाना तिंदवारी के इंसपेक्टर रामाश्रय यादव से  हिरन को चरवाहे से लेकर वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द करने की बात कही। आनन फानन में इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर तत्काल प्रभाव से बुलवाकर खौडा गांव निवासी बकरियों के  चरवाहे विनय वर्मा से पूछताछ कर वन विभाग के वन दरोगा रामप्रसाद को सौप दिया। विनय वर्मा छह माह से बकरियों का दूध पिलाकर उसे बड़ा किया उसने बताया हिरणों के झुंड से बिछड़ कर उसे मिला था।
  इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि  हिरण के बच्चे को खौडा निवासी विनय वर्मा से लेकर वन दरोगा रामप्रसाद को सुपुर्द किया गया है। समाधान दिवस से वापस लौट रहे डीआईजी मजोज तिवारी की नजर बकरियों के झुंड के बीच हिरन के बच्चे पर पड़ी उनके आदेशनुसार हिरण के बच्चे को वन दरोगा को सौंपा गया है। वन दरोगा रामप्रसाद ने बताया कि हिरन के बच्चे को लेकर हिरणों के झुंड के साथ छोड़ दिया जाएगा।

शनिवार को थाना में आयोजित समाधान दिवस में  डीआईजी मनोज तिवारी व एसडीएम थमीम अंसरिया ए मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस दौरान सात राजस्व से संबंधित मामले भी आये लेकिन लेखपालों की हड़ताल के चलते किसी का निस्तारण नही हो सका।सभी फरियादी बैरंग लौट गए।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours