बाँदा ब्यूरो
तिंदवारी क्षेत्र के खप्टिहा कला निवासी शिवप्रसाद , कारेलाल, बीरेंद्र, रामकुमार आदि ने जिलापंचायत राज अधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र में कहा है कि शौचालय हेतू लाभार्थियों ने तीन माह पहले ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड आदि अन्य सूचनाए उपलब्ध करा दी है अब तक शौचालय हेतू धनराशि नही आई है। कई बार इस बाबत सचिव व बीडीओ से बात कर चुके हैं लेकिन कोई हल नही निकला।
जिला पंचायत राज अधिकारी बाँदा से गांव के लाभार्थी शिवप्रसाद , रामकुमार, गुड्डा, बीरेंद्र, राजकुमार, रामचंद्र आदि ने शौचालय हेतू धनराशि निर्गत किये जाने की मांग की है।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
तिंदवारी क्षेत्र के खप्टिहा कला निवासी शिवप्रसाद , कारेलाल, बीरेंद्र, रामकुमार आदि ने जिलापंचायत राज अधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र में कहा है कि शौचालय हेतू लाभार्थियों ने तीन माह पहले ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड आदि अन्य सूचनाए उपलब्ध करा दी है अब तक शौचालय हेतू धनराशि नही आई है। कई बार इस बाबत सचिव व बीडीओ से बात कर चुके हैं लेकिन कोई हल नही निकला।
जिला पंचायत राज अधिकारी बाँदा से गांव के लाभार्थी शिवप्रसाद , रामकुमार, गुड्डा, बीरेंद्र, राजकुमार, रामचंद्र आदि ने शौचालय हेतू धनराशि निर्गत किये जाने की मांग की है।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours