धरमजयगढ़ के जंगलों में अपना बैल चराने गई महिला की किसी ने निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार किसी धारधार हथियार से महिला के सिर पे ताबड़तोड़ हमला किया गया है जिसके निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
शव की शिनाख्ती कांजीनाला निवासी बालमति के रूप में हुई है। धरमजयगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जा फौ के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात हत्यारे की धरामजयगढ पुलिस तलाश में जुटी गयी है।
*लिकेश खुंटे*
*सारंगढ़*
मिली जानकारी के अनुसार किसी धारधार हथियार से महिला के सिर पे ताबड़तोड़ हमला किया गया है जिसके निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
शव की शिनाख्ती कांजीनाला निवासी बालमति के रूप में हुई है। धरमजयगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जा फौ के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात हत्यारे की धरामजयगढ पुलिस तलाश में जुटी गयी है।
*लिकेश खुंटे*
*सारंगढ़*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours