*ऑपरेशन मुस्कान में खोये हुये बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृता/भटके हुए बालकों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा भटके हुए बालक अमित पटेल पुत्र जगदम्बा प्रसाद पटेल निवासी देवास थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0 को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि आज दिनांक 20.07.2018 को सुबह 07.00 बजे पुलिस लाइन तिराहे पर यातायात आऱक्षी देवेन्द्र राजपूत व सोशल मीडिया सैल में कार्यरत आरक्षी देवेन्द्र चौधरी के पास 01 भटका हुआ बालक आया जो रीवा जाने का रास्ता पूछ रहा था । जिससे उक्त आरक्षियों द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित पटेल पुत्र जगदम्बा प्रसाद पटेल निवासी देवास थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0 और बताया कि वह अपने घर से घूमने के लिये निकला था औऱ रास्ता भटक गया हैं । जिसपर बालक की उम्र कम होने पर उक्त आऱक्षियों द्वारा जनपद रीवा के थाना गढ़ के थाना प्रभारी के माध्यम से बालक के परिजनों से मोबाइल पर वार्ता की गयी, बालक के परिजनों ने बताया कि उक्त बालक अमित पटेल दिनांक 16.07.2018 से घर से लापता हैं, जिसकी काफी तलाश की गयी थी । बालक को आरक्षियों द्वारा यू0पी0 100 की मदद से थाना कोतवाली कर्वी पहुचाया गया तथा परिजनों को बालक ले जाने हेतु कहा गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा बालक के बड़े भाई सतीश कुमार पटेल के थाना कोतवाली कर्वी में आने पर बालक अमित पटेल को उशके सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1.श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी
2.आरक्षी देवेन्द्र चौधरी सोशल मीडिया सैल
3.आरक्षी यातायात देवेन्द्र राजपूत
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृता/भटके हुए बालकों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा भटके हुए बालक अमित पटेल पुत्र जगदम्बा प्रसाद पटेल निवासी देवास थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0 को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि आज दिनांक 20.07.2018 को सुबह 07.00 बजे पुलिस लाइन तिराहे पर यातायात आऱक्षी देवेन्द्र राजपूत व सोशल मीडिया सैल में कार्यरत आरक्षी देवेन्द्र चौधरी के पास 01 भटका हुआ बालक आया जो रीवा जाने का रास्ता पूछ रहा था । जिससे उक्त आरक्षियों द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित पटेल पुत्र जगदम्बा प्रसाद पटेल निवासी देवास थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0 और बताया कि वह अपने घर से घूमने के लिये निकला था औऱ रास्ता भटक गया हैं । जिसपर बालक की उम्र कम होने पर उक्त आऱक्षियों द्वारा जनपद रीवा के थाना गढ़ के थाना प्रभारी के माध्यम से बालक के परिजनों से मोबाइल पर वार्ता की गयी, बालक के परिजनों ने बताया कि उक्त बालक अमित पटेल दिनांक 16.07.2018 से घर से लापता हैं, जिसकी काफी तलाश की गयी थी । बालक को आरक्षियों द्वारा यू0पी0 100 की मदद से थाना कोतवाली कर्वी पहुचाया गया तथा परिजनों को बालक ले जाने हेतु कहा गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा बालक के बड़े भाई सतीश कुमार पटेल के थाना कोतवाली कर्वी में आने पर बालक अमित पटेल को उशके सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1.श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी
2.आरक्षी देवेन्द्र चौधरी सोशल मीडिया सैल
3.आरक्षी यातायात देवेन्द्र राजपूत
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours