बाँदा/तिंदवारी
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रानी (25) पत्नी नंदकिशोर कुशवाहा अपने बच्चे ओम कुमार के साथ चारपाई में सो रही थी। शुक्रवार की सुबह सिरहाने लगे कूलर में करन्ट आ जाने से उसकी मौत हो गई , 6 बर्षीय ओम बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुँचे कुरसेजा चौकी इंचार्ज जितेंद्र दीक्षित ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर क्षेत्र के सहिंगा गांव निवासी शिवशंकर 22 पुत्र अनिरुद्ध एलटी लाइन के पोल में चढ़कर लाइट का तार ठीक कर रहा था अभी करन्ट लगने से पोल से नीचे आ गिरा, घायल शिवशंकर को पीएचसी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई
शुक्रवार की शाम आबकारी विभाग बाँदा व
पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के पिपरगवाँ
गांव में छापा मारकर मुन्ना प्रजापति पुत्र
तांती प्रजापति के किराने की दुकान से एक
पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस
ने मुन्ना प्रजापति पर आबकारी अधिनियम
के तहत कार्यवाही की।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय जनपद बाँदा से
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रानी (25) पत्नी नंदकिशोर कुशवाहा अपने बच्चे ओम कुमार के साथ चारपाई में सो रही थी। शुक्रवार की सुबह सिरहाने लगे कूलर में करन्ट आ जाने से उसकी मौत हो गई , 6 बर्षीय ओम बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुँचे कुरसेजा चौकी इंचार्ज जितेंद्र दीक्षित ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर क्षेत्र के सहिंगा गांव निवासी शिवशंकर 22 पुत्र अनिरुद्ध एलटी लाइन के पोल में चढ़कर लाइट का तार ठीक कर रहा था अभी करन्ट लगने से पोल से नीचे आ गिरा, घायल शिवशंकर को पीएचसी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई
शुक्रवार की शाम आबकारी विभाग बाँदा व
पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के पिपरगवाँ
गांव में छापा मारकर मुन्ना प्रजापति पुत्र
तांती प्रजापति के किराने की दुकान से एक
पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस
ने मुन्ना प्रजापति पर आबकारी अधिनियम
के तहत कार्यवाही की।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय जनपद बाँदा से



Post A Comment:
0 comments so far,add yours