बाँदा से ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट



मौके पर नही पहुचे विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारी आये दिन होती है घटनाये।
 जर्जर हालत तारों ने ली मवेशियों की जान। राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने किया मौक़ा मुआयना।
     घटना तिंदवरी थाना क्षेत्र के भिड़ौरा गांव के समीप उसरा नाले की है, जहाँ बुधवार को तड़के कालेश्वर फीडर के हाईटेंसन लाइन के जर्जर हालत तार टूट कर अन्ना मवेशियों के झुंड के ऊपर गिर जाने से दो दुधारू गाय समेत एक बैल व तीन बछड़े चपेट में आकर काल के गाल में समा गए।
            ग्राम प्रधान सुमेरा वर्मा ने बताया कि जर्जर हालत तार अक्सर टूट कर गिरते है जिससे जान माल का खतरा मंडराता रहता है। इस व्यवस्था के बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया मगर आज तक नही हुई कोई कार्यवाही उसी का नतीजा है कि आज इतनी बड़ी घटना हो गई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours