✍️खबर चंदौली जनपद के सकलडीहा के बालीपुर गांव से है जहां पुलिस की लाख गश्त के बाद भी हौसला बुलंद चोरों का  मनोबल उंचा है। सोमवार की देर रात सदर कोतवाली के बालीपुर गांव में सेना के जवान के घर से करीब तीन लाख की जेवर सहित पच्चास हजार से अधिक नगदी की चोरी हो गयी। घटना के बाद परिजनों में खलबली मची हुई है । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौका का मुआयना के बाद चोरी का खुलासा करने में जुट गयी है।
भोजापुर ग्राम सभा के राजस्व गांव बालीपुर में जीयूत राम के दो पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू व अशोक है। अशोक सेना का जवान है। सोमवार की देर शाम खाना खाने के बाद प्रमोद की पत्नी मनीषा पुत्री अश्वनी आर्या और पुत्री अंशुमान और अंकुश व सास फूलमती छत पर सोने चली गयी। रात्रि को ग्यारह बजे मंदिर से होकर प्रमोद घर पहुंचकर सोने चला गया। करीब एक बजे घर में एक चोर पीछे के रास्ते घर में घुसकर सामने का दरवाजा खोलकर अंदर चले आये।
तीन कमरों के आलमारी का ताला तोड़कर परिवार के सभी सदस्यों का सोने चांदी के करीब तीन लाख के आभूषण सहित 50 हजार से अधिक नगदी व साड़ी लेकर जाने लगे। साथ में एक बकरी को भी ले जा रहे थे। बकरी के चिल्लाने पर बकरी छोड़ भाग निकले। बकरी की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गयी। छत से नीचे उतरे तो घर में बिखरा सामान देख हैरान हो गये। सौ नम्बर पर सूचना कर पुलिस को अवगत कराया। सुबह मौके पर पहुंचे दरोगा उत्कर्ष मौर्या ने शीघ्र ही चोरी का खुलासा का दावा करते हुए मौका मुआयना किया।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours