कन्नौज विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

गोपनीय सूचना हेतु बालिका विद्यालयों में लगेंगी शिकायत पेटिकाऐं-पूनम अवस्थी




कन्नौज एसपी राठौड़ किरीट कुमार के निर्देशन और शोहदों के विरुध विशेष मुहिम एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत शहर के जमुना प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज मे महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने टीम के साथ सैकड़ो छात्राओ को महिलाओ से जुड़े अपराधो के प्रति किया जागरुक, साथ ही उन्होने छात्राओं से घर या घर के बाहर उत्पीड़न का सजगता से सामना करने की अपील की, उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश बालिका विद्यालयों में एक मुहिम के तहत गोपनीय सूचना हेतु शिकायत पेटिकाऐं लगाई जाएंगी, जिसमें छात्राएं अपनी पहचान छुपाकर भी शिकायत कर सकती हैं और उन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर पीड़ित छात्रा की मदद भी की जाएगी साथ ही टीम में मौजूद बॉक्सिंग चैंपियन आरक्षियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए हमलावरों से बचाव के तरीके भी बताएं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours