यह कार्यवाही इतने आगे पहुंच गई है


 कि इस मुकदमे में जितने भी हमारे संविदा  साथी इस EPF के मुकदमे में अपने अपने नाम सम्मिलित करा दिए है  उन सभी का  EPF का रुपया ठेकेदार को मैं ब्याज लगाकर भरना होगा आप लोग यथाशीघ्र इस मुकदमे में अपने-अपने नाम सम्मिलित करा दे ताकि हमारे बीच का कोई भी साथी छूटने ना पाए क्योंकि जितने भी लड़के इस कार्यवाही में सम्मिलित होंगे सिर्फ लाभ उन्हीं को मिलेगा इस बात का आप लोग विशेष ध्यान रखिए क्योंकि विपक्षी वकील द्वारा यह कहा जा रहा है कि शायद धोखे से इन लड़कों के EPF अकाउंट में पैसा नहीं पहुंच पाया होगा इसलिए हम लोग जो जो लड़के कार्यवाही मैं सम्मिलित हुए है उन सभी का पैसा चेक करके यथाशीघ्र इनके  EPF  खाते पर जमा कर दिया जाएगा इसलिए मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करूंगा कि जो संविदा साथी इस मुकदमे में सम्मिलित नहीं हुए हैं कृपया तत्काल आप लोग इस मुकदमे में अपने-अपने नाम दर्ज करा दें ताकि हमारा कोई भी हमारे बीच का साथी EPF के पैसे से वंचित ना रह जाए
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours