बाँदा / तिंदवारी माँ की डांट से झुब्ध युवक ने किया

आत्महत्या का प्रयास , खाया कीटनाशक पदार्थ, गंभीर हालत में कानपुर में भर्ती।
घटना थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव की है,  बीस वर्षीय शुभम मंगलवार की शाम शराब के नशे में घर आया तो माँ ने शुभम को डांट दिया जिससे झुब्ध होकर  शुभम पुत्र स्व.इंद्रपाल सिंह ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ  फार्मासिस्ट मनीष तिवारी व डॉ सतीष से प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे कानपुर ले गए।
रिपोर्ट: ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours