बाँदा/तिंदवारी
बाँदा से ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट
जिलाधिकारी के निर्देशन पर अमान्य व गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालय के चेकिंग अभियान में बुधवार को तिंदवारी कस्बे सहित गाँवो के विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी व तिंदवारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। सूचना पर क़स्बे व क्षेत्र के विद्यालयों में अफरा तफ़री भरे माहौल के बीच कई विद्यालयों की छुट्टी कर दी गई । जांच टीम ने विद्यालयों को चेतावनी देते हुए दोबारा स्कूल खुला पाए जाने पर संचालक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने को कहा।कई विद्यालयों के मान्यता संबंधी कागजाद भी कब्जे में लिए गये।
बिना मान्यता के क़स्बे सहित क्षेत्र में सैकड़ों स्कूल आधी अधूरी सुविधाओं व मानकों पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालकों व प्रधानाचार्यों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी दिव्यप्रकाश गिरि के निर्देश पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह व तिंदवारी पुलिस की संयुक्त टीम ने तिंदवारी क़स्बे सहित क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में छापा मारा गया। कई प्रधानाचार्य व संचालक छापेमारी से भयभीत हो भाग निकले पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। जिसमें भुजरख के एसजीआर पब्लिक स्कूल व ग्रीन सिटी स्कूल , तिंदवारी क़स्बे के ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, श्री देवी दयाल प्रा.वि.पब्लिक स्कूल आदि पर पहुंच कर इनके मान्यता संबंधी कागजात कब्जे में ले लिये गए हैं , और मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य से भविष्य में कक्षाएं संचालित न करने का अनुबंध पत्र भी लिया गया है। सभी को नोटिस दी गई है विद्यालय खुले मिले तो संचालक व प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कई विद्यालयों को जैसे ही जांच की खबर लगी वैसे आनन फानन में छुट्टी कर ताला डाल दिया गया। शिक्षकों व अभिभावकों में काफी अफरा तफ़री का माहौल रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र व क़स्बे में लगभग दो दर्जन से ज्यादा विद्यालय अवैध रूप से संचालित हैं जांच अभियान चल रहा है , बुधवार को आधा दर्जन विद्यालयों के कागजात कब्जे में लेकर उन्हें नोटिस दी गयी है, पुनः कक्षाएं न संचालित करने का एक अनुबंध पत्र भी लिया गया है। दोबारा खुला मिले तो संचालक समेत प्रधानाचार्य पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियान पूरे जुलाई माह चलाया जाएगा। टीम में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप के साथ सह समन्यवक महावीर व शीतल प्रसाद एवं संकुल प्रभारी जितेंद्र सिंह तथा इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव , एस आई कमलेश कुमार अन्य पुलिस बल शामिल रहे।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय बाँदा से
बाँदा से ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट
जिलाधिकारी के निर्देशन पर अमान्य व गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालय के चेकिंग अभियान में बुधवार को तिंदवारी कस्बे सहित गाँवो के विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी व तिंदवारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। सूचना पर क़स्बे व क्षेत्र के विद्यालयों में अफरा तफ़री भरे माहौल के बीच कई विद्यालयों की छुट्टी कर दी गई । जांच टीम ने विद्यालयों को चेतावनी देते हुए दोबारा स्कूल खुला पाए जाने पर संचालक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने को कहा।कई विद्यालयों के मान्यता संबंधी कागजाद भी कब्जे में लिए गये।
बिना मान्यता के क़स्बे सहित क्षेत्र में सैकड़ों स्कूल आधी अधूरी सुविधाओं व मानकों पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालकों व प्रधानाचार्यों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी दिव्यप्रकाश गिरि के निर्देश पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह व तिंदवारी पुलिस की संयुक्त टीम ने तिंदवारी क़स्बे सहित क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में छापा मारा गया। कई प्रधानाचार्य व संचालक छापेमारी से भयभीत हो भाग निकले पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। जिसमें भुजरख के एसजीआर पब्लिक स्कूल व ग्रीन सिटी स्कूल , तिंदवारी क़स्बे के ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, श्री देवी दयाल प्रा.वि.पब्लिक स्कूल आदि पर पहुंच कर इनके मान्यता संबंधी कागजात कब्जे में ले लिये गए हैं , और मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य से भविष्य में कक्षाएं संचालित न करने का अनुबंध पत्र भी लिया गया है। सभी को नोटिस दी गई है विद्यालय खुले मिले तो संचालक व प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कई विद्यालयों को जैसे ही जांच की खबर लगी वैसे आनन फानन में छुट्टी कर ताला डाल दिया गया। शिक्षकों व अभिभावकों में काफी अफरा तफ़री का माहौल रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र व क़स्बे में लगभग दो दर्जन से ज्यादा विद्यालय अवैध रूप से संचालित हैं जांच अभियान चल रहा है , बुधवार को आधा दर्जन विद्यालयों के कागजात कब्जे में लेकर उन्हें नोटिस दी गयी है, पुनः कक्षाएं न संचालित करने का एक अनुबंध पत्र भी लिया गया है। दोबारा खुला मिले तो संचालक समेत प्रधानाचार्य पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियान पूरे जुलाई माह चलाया जाएगा। टीम में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप के साथ सह समन्यवक महावीर व शीतल प्रसाद एवं संकुल प्रभारी जितेंद्र सिंह तथा इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव , एस आई कमलेश कुमार अन्य पुलिस बल शामिल रहे।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय बाँदा से



Post A Comment:
0 comments so far,add yours