जिले की लोकप्रिय कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज आशा निकेतन वृद्धाश्रम बालसमुंद के वृद्धजनों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया और बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ लोकतंत्र की रक्षा करने का वचन भी लिया।

 सरल व सहज मिजाज की  कलेक्टर को अपने बीच पा कर सभी बुजुर्गों ने खुले मन व दोनों हाथों से कलेक्टर को आशीर्वाद देने के साथ उत्साह एवं प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर से जरूर मतदान कर लोकतंत्र की रक्षा करने का वादा किया।

कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने वृद्धजनों को बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई और अभी भी मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान अवश्य करें क्योंकि "आवाज जरूरी है"। लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा देश के विकास को प्रगति देने के लिए संविधान द्वारा दिये गए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। वृद्धजनों में श्री बंधुराम, श्री सुंदरलाल ने उनसे आग्रह किया कि वे मतदान करना चाहते है लेकिन उनका नाम घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-टटकेला में है और वे रायगढ़ से मतदान करना चाहते है। कलेक्टर उन सभी से कहा कि ऐसे वृद्धजन जिनका मतदान केन्द्र अन्य स्थानों पर है उनके नाम रायगढ़ के मतदाता सूची में स्थानांतरित किए जा सकते है। बुजुर्गो ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री आर.के.साहू भी उपस्थित थे। 

*बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की राखी बांधी बहनों ने भाईयों को :-*

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रायगढ़ जिले की दो होनहार महिला कलक्टरों ने पहले ही रायगढ़ जिले का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन कर रखा है जिसमे पूर्व कलेक्टर श्रीमती मंगई डी और वर्तमान कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने पुरुष्कार प्राप्त कर रायगढ़ जिले के समस्त वाशियों को पहले ही गौरवान्वित कर रखा है और आज राखी के त्यौहार पर इस योजना को और प्रोत्साहित करने के लिए होनहार कलेक्टर की नेक सोच के तहत बहनों ने भाईयों की कलाई पर
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की राखियां बांधकर रक्षाबंधन का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया।  


*'मैं वोट दूंगा' की राखी बांधी बहनों ने भाईयों को :-*

*मतदान जागरूकता के लिए 'मैं वोट दूंगी' की मेहंदी लगाई बहनों ने :-*

राखी के पावन पर्व को स्वीप के मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ते हुए कलेक्टर की काबिले तारीफ तरकीब के तहत जिले भर  की बहनों ने अपने भाईयों को 'मैं वोट दूंगा' लिखी हुई राखी बांधकर, अपने साथ चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र की भी रक्षा करने का वादा लिया। इस अवसर पर लगभग 10 हजार राखियां बहनों ने भाइयो को बांधी। वहीं जिले की लगभग 20 हजार बहनों नव 'मैं वोट दूंगी' मेहंदी लगाकर समाज मे मतदान जागरूकता लाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया।

पाठकों को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दो अधिकारी जिसमे बिलासपुर जिले के सरल किन्तु शख्त पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन और रायगढ़ जिले की सहज किन्तु संवेदनशील कलेक्टर शम्मी आबिदी ने आदिकाल से चलते आ रहे भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार को सोशल-कम्युनिटी पुलिसिंग और स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल की और जनता के सहयोग से उन्हें इस नेक काज में अप्रत्याशित सफलता से भी नवाजा। एक तरफ आरिफ की टीम ने *"राखी विथ खाखी"* अभियान चलाया जिसने सफलता के नए झंडे गाड़ दिए और पुलिस को बड़ी ही सहजता के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की इस नायाब व पाक तरकीब ने सारी सरहदों को चीरते हुए गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं को अपने एक वोट की कीमत को समझाने शम्मी आबिदी ने रायगढ़ में बीड़ा उठाया और स्वयं लेप्रोसी बीमारी से ग्रसित बुजुर्गो के मध्य जा पहुची और *"मैं वोट दूंगा"* की राखी बांध कर प्रदेश के समस्त मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अभिप्रेरित किया जिसकी पूरे प्रदेश में भूरी-भूरी प्रशंशा की जा रही है और ऐसी दिलचस्प सोच और नायाब तरकीबों से लैश इन दोनों अधिकारियों ने अपने परिवार जनों के साथ सभी प्रदेश वाशियों की कीर्ति में चार चांद लगा दिए है।  इन जिंदादिल, काबिल और होनहार अधिकारियों को अपने तमाम पाठको की ओर से सलाम करते हुए इनके प्रयासों को मिली अपार सफलता पर ढेरों बधाई और सुभकामनाये प्रेषित करता है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours